नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा राजभवन गोल्फ क्लब के सहयोग से राजभवन परिसर में आयोजित प्रथम चीफ जस्टिस गोल्फ टूर्नामेंट सोमवार को सम्पन्न हो गया । टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र ने पुरुष्कार वितरित किये ।

टूर्नामेंट के जूनियर गोल्फर अंडर-10 श्रेणी में रुषांक प्रताप सिंह सिजवाली विजेता व रिदित नैथानी उप विजेता रहे ।
अधिकतम पार्स में कर्नल सी बी शर्मा विजेता व राहुल वर्मा उप विजेता रहे ।
अधिकतम बर्डीज़ में अनन्या साह विजेता रही ।12 वर्ष से कम आयु वर्ग में नित्यन्त, 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में श्रेणी याना त्यागी विजेता रही ।

लेडीज़ गोल्फर में सुखवानी सिंह विजेता व कमलेश सिंह उप विजेता रही ।
वेटरन गोल्फर में कर्नल सी बी शर्मा विजेता व टी पी सिंह उप विजेता रहे ।

सर्वश्रेष्ठ नेट स्कोर में विजेता जस्टिस बी एस वर्मा व उप विजेता विनायक पन्त रहे । बेस्ट ग्रॉस में राहुल वर्मा विजेता व कर्नल सी बी शर्मा उप विजेता रहे । जस्टिस कैटेगरी में जस्टिस बी एस वर्मा विजेता व जस्टिस लोकपाल सिंह उप विजेता रहे ।


पुरुष्कार वितरण समारोह में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, महासचिव वीरेंद्र रावत,उत्तराखंड बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्रपाल सिंह, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, राजभवन गोल्फ क्लब के कैप्टन विवेक भट्ट,पंकज पालीवाल,राहुल व अन्य सदस्य मौजूद मौजूद थे ।
