नैनीताल । वाणिज्य संकायाध्यक्ष, प्रो.अतुल जोशी ने बताया है कि “वाणिज्य विभाग, डी० एस० बी० परिसर, नैनीताल में बी०कॉम० प्रथम सेमेस्टर (शिक्षण सत्र 2025-26) में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी, जिनके द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया गया है, द्वारा आवेदन पत्र में किये गये दावों के सापेक्ष प्रथम वरीयता सूची निर्गत की जा रही है। वरीयता सूची के अनुसार अर्ह अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्रों तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति के साथ दिनांक 17/07/2025 से 20/07/2025 के मध्य वाणिज्य विभाग, डी०एस०बी० परिसर, नैनीताल में (प्रातः 11.00 बजे से अपराहन 3.00 बजे) उपस्थित होकर अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
संलग्न विवरणानुसार उपस्थित ना होने पर अभ्यर्थी के प्रवेश सम्बन्धी किसी भी दावे पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा तथा वरीयता सूची के प्रवेश के पश्चात रिक्त सीटों के सापेक्ष द्वितीय वरीयता सूची निर्गत की जाएगी।”