ओखलकांडा  ।
क्वैराला गांव के पूर्व ग्राम प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह ऐड़ी (58) का रविवार को निधन हो गया है, वे 2014 से 2019 तक ग्राम प्रधान रहे।

 

गांव में सामाजिक एकजुटता, सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द व सदभाव के प्रतीक के रूप में उनकी पहचान थी, वे क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी, क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति और लोगों के सुख-दुःख के सच्चे साथी थे। सन् 2017 में उनके कार्यकाल के दौरान उन्हीं के नेतृत्व में क्वैराला गांव में विशाल महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान था, और उनके कार्यकाल में गांव क्वैराला में कई विकास कार्यों की नींव रखी गई थी।

ALSO READ:  हाईकोर्ट में पेश हुए नैनीताल जिला पंचायत के कथित अपहृत 5 सदस्य व सी बी सी आई डी के अधिकारी । कोर्ट ने पूछे तीखे सवाल । जिला पंचायत सदस्यों के बयानों में जबरदस्त विरोधाभास । जांच अधिकारियों के बयान भी हुए रिकॉर्ड । कोर्ट के फैसले का इंतजार ।

 

नई ग्राम पंचायत क्वैराला को स्थापित करने व उसके गठन में भी उनका व उनके परिवार का विशेष योगदान रहा था। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा से जुड़े थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं।सोमवार को उनका अंतिम संस्कार खुटका शमशान घाट में हुआ। उनके निधन पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने शोक व्यक्त किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page