नैनीताल । ऑल सेंट्स कॉलेज में गुरुवार को शेर्रेड मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल ने जीत ली है ।
फाइनल में ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से विजय प्राप्त की।
विजेता टीम की ओर से उमा बोरा ने दो गोल और बबली गड़िया ने एक गोल किया, जबकि ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम की ओर से एकमात्र गोल नंदिनी बिष्ट ने दागा।
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अल्फा स्पोर्ट्स मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर अवॉर्ड मोहन लाल साह बालिका विद्यालय की आरती और सनवाल स्कूल की यशस्वी को से प्रदान किया गया। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की नीरू कोहली को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, हिमानी गैड़ा को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की गरिमा सिंह को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर और ऑल सेंट्स कॉलेज की नंदिनी बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड घोषित किया गया। बबली गड़िया को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं।
कार्यक्रम का समापन ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
इस मौके पर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, अहमर एहसान, शेर सिंह बोरा, महेश चन्द, बृजेश बिष्ट, अनिल रावत, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, ऑल सेंट्स कॉलेज के खेल विभागाध्यक्ष गोपाल बिष्ट, पास्टर जॉन जॉर्ज मुन्नवर, मयंक रावत, दिक्षित बिष्ट, जनक बिष्ट, मानिक साह, गोविंद बोरा, खिलाड़ियों के अभिभावक तथा अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।