दन्या । कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने जागेश्वर विधान क्षेत्र को कांग्रेस का मायका व यहां के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को अपना नेता कहा है । हरीश रावत ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस 18 तरह की पेंशन फिर शुरू करेगी और पेंशन राशि भी 1500 से बढ़ाकर 1800 करेगी । इसके अलावा सड़क व पुल बनाने वालों के लिये निर्माणी पेंशन,मांगलिक गीत गाने वाली महिलाओं व गांव में रह रहे 40 साल से अधिक उम्र के महिला पुरुषों के लिये बूढ़ी – बाड़ी पेंशन देने का वायदा किया है । साथ ही बड़ी संख्या में भर्तियां करने के बाद भी बेरोजगार रहने वाले युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा भी किया ।
रविवार को जागेश्वर विधान सभा क्षेत्र की जनता को वर्चुवली सम्बोधित करते हुए हरीश रावत ने जागेश्वर को कांग्रेस को मायका बताते हुए पिछले विधान सभा चुनाव में भी क्षेत्र की जनता द्वारा गोविंद सिंह कुंजवाल को विजयी बनाने के प्रति आभार जताया । उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन के समय सालम क्रांति के नायकों ने तिरंगे को थामकर अंग्रेजों भारत छोड़ो व जै हिन्द का नारा बुलंद किया और आजादी के 75 साल बाद भी क्षेत्र के लोग कांग्रेस का तिरंगा थामे हैं । उन्होंने क्षेत्र के समस्त स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी सी जोशी का स्मरण किया । उन्होंने गरुड़ाबांज में बनने वाले हरी प्रसाद टम्टा पर्वतीय उन्नयन संस्थान का काम इस सरकार द्वारा रोकने की आलोचना की ।
हरीश रावत ने कांग्रेस की 100 यूनिट मुफ्त बिजली, गैस सिलेंडर 600 से कम में देने, मडुवा झिगौंरा आदि को प्रोत्साहित करने व उत्तराखण्डियत की पहचान पहचाने बनाने जे लोक लुभावन वायदे किये तथा कहा कि गोविंद सिंह के बिना हरीश रावत अधूरा है इसलिये उन्हें भारी मतों से जिताएं ।