दन्या । कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने जागेश्वर विधान क्षेत्र को कांग्रेस का मायका व यहां के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को अपना नेता कहा है । हरीश रावत ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस 18 तरह की पेंशन फिर शुरू करेगी और पेंशन राशि भी 1500 से बढ़ाकर 1800 करेगी । इसके अलावा सड़क व पुल बनाने वालों के लिये निर्माणी पेंशन,मांगलिक गीत गाने वाली महिलाओं व गांव में रह रहे 40 साल से अधिक उम्र के महिला पुरुषों के लिये बूढ़ी – बाड़ी पेंशन देने का वायदा किया है । साथ ही बड़ी संख्या में भर्तियां करने के बाद भी बेरोजगार रहने वाले युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा भी किया ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|
You cannot copy content of this page