नैनीताल । ‘सुमित्रानंदन पंत जयन्ती के अवसर पर हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, डी. एस. बी० परिसर नैनीताल में ‘परिवर्तन कविता पर काव्य-पाठ प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सृष्टि गंगवार, शिवानी शर्मा, धीरज, देवेन्द्र कुमार, रोहित रौतेला, पूजा, हिमांशु विश्वकर्मा, दिव्या पाण्डे ने ‘परिवर्तन’ कविता के अंशों का काव्य-पाठ किया। प्रतियोगिता में सृष्टि गंगवार ने प्रथम, शिवानी शर्मा ने द्वितीय, पूजा गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. शुभा मटियानी व डॉ.हरि प्रिया पाठक निर्णायक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्ष परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और संयोजक प्रो. निर्मला ढैला बोरा (विभागाध्यक्ष हिन्दी) रही।
इस अवसर पर प्रो. चन्द्रकला रावत, प्रो. शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शशि पाण्डे, मेधा नैलवाल, डॉ. मथुरा इमलाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. दीक्षा मेहरा, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।