उत्तराखण्ड में एक युवक का गुप्तांग नोचकर उसकी हत्या कर दी गई । युवक का शव सिडकुल क्षेत्र हरिद्वार में सड़क किनारे एक खाली प्लाट में मिला। शनिवार तड़के किसी ने पुलिस को सूचना दी कि डेंसो चौक के पास सड़क किनारे एक युवक पड़ा हुआ है। पुलिस ने युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक के शरीर का मुआयना किया तो कहीं कोई निशान नहीं नजर आया सिर्फ उसका गुप्तांग बुरी तरह जख्मी मिला। फिलहाल 22 वर्षीय इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का पूरा सच सामने आ पाएगा। फिलहाल युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।