नैनीताल । मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में स्वतंत्रता सेनानी मोहनलाल साह की पूर्ण्य स्मृति में विद्यालय का
वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानाचार्या अनुपमा साह ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ चैयरमेन पद्मश्री अनूप साह, हैड गर्ल तनुजा साह, श्रीमती लता साह श्रीमती विनीता सौरी, अभय गुप्ता, व बोर्ड परीक्षा में स्कूल व शहर में टॉपर रही अनुप्रिया कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, नृत्य नाटिका कृष्ण बाल लीला और कंसवध, बंगाली नृत्य, इंटरनेशनल डांस, भरतनाट्यम, हिन्दी नाटक “आजादी के परवाने,” जार्ज बर्नार्ड शाह द्वारा लिखित अंग्रेजी नाटक ‘आर्म्स एण्ड मैन,’ कुमाऊनी गीत, अंग्रेजी समूह गान, शैक्षिक लघु नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
इस मौके पर विद्यालय द्वारा मेधावी छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में डा अमला साह, सुनील साह,
मोनिता साह, आलोक साह, श्रीमती गीता साह, राजेश साह, श्रीमती मीता साह, प्रधानाचार्या बिड़ला विद्या मंदिर अनिल शर्मा, प्रधानाचार्या लांग व्यू पब्लिक स्कूल श्री त्रिपाठी, मैनेजर सनवाल स्कूल गौरव सनवाल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के मैनेजर विनय साह एवं प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार जताया।