नैनीताल । विधान सभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अतिक्रमण के नाम पर छोटे छोटे कारोबारियों को उजाड़ने की सरकार की मंशा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगो को बसाने
का बजाय उजाडऩे का कार्य कर रही है जबकि पहले लोगो को बसाने की व्यवस्था
करनी चाहिए थी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को विधान सभा सत्र में प्राथमिकता से उठाया जाएगा।
कापड़ी बुधवार को नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
वर्तमान में हजारों बेरोजगार युवा रोजगार के लिए हर रोज धरना
प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन सरकार उनकी पीड़ा समझने के बजाय
यूकेएसएससी भर्ती घोटाले में असल दोषियों को बचाने का कार्य कर रही है
इसलिए अब प्रदेश के लाखों की संख्या में युवा घोटाले की सीबीआई जांच की
मांग कर रहे हैं और कांग्रेस युवाओं की आवाज बनने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि घोटाले के असल दोषी आयोग के अध्यक्ष व सचिव हैं और
खानापूर्ति के लिए आउटसोर्सिंग कर्मचारी को बलि का बकरा बना दिया गया।
कहा कि अगर सरकार युवाओं की पीड़ा को समझती तो सीबीआई जांच क्यों नहीं
करवा रही है। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को आज पूरे देश में भ्रष्टाचार
प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है।
बागेश्वर उप चुनाव को लेकर कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से जीत
दर्ज कर रही है और आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस परचम जीत
दर्ज करेगी। वार्ता के दौरान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, युवा कांग्रेस
विधानसभा अध्यक्ष सिदार्थ टण्डन, कुंदन सिंह बिष्ट, राजेश वर्मा,
त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, नगर अध्यक्ष संजय कुमार मौजूद रहे।