नैनीताल । नैनीताल में माँ नन्दा सुनन्दा के डोले के नगर भ्रमण के दौरान मल्लीताल में एक युवक के गले से सोने की चैन को दांत से काटता हुआ चोर मोबाइल से बनाई जा रही वीडियो में कैद हुआ है । संयोग से यह चैन चोर के हाथ नहीं लगी और वह युवक के कमीज में उलझ कर गिर गई । जिसके बाद चोर भीड़ में गुम हो गया ।
वायरल वीडियो-:
युवक ने भी चैन चोरी होने से बचने पर राहत महसूस की ।