देहरादून ।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बैठक कर प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि पार्टी उत्तराखंड की अस्मिता, छात्र ,नौजवानों किसान, मजदूरों, महिलाओं के सवालों को लेकर किए गए वादों को पूरा करने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक जन समस्याओं के समाधान के लिए अपने संघर्ष को जारी रखेंगी।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा- कांग्रेस एवं उनके समर्थक पार्टियों ने चुनाव में जिस तरह से धन, बल , नशा बांटकर लोकतंत्र का अपहरण करने व जन मुद्दों को भटकाने की कोशिश की गई वह भारतीय लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है । पार्टी ने चुनाव में व्यापक सुधार की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते इस और ध्यान नहीं गया तो भारतीय लोकतंत्र से आम लोग गायब हो जाएंगे।
पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं ।उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने संघर्षशील ताकतों को पार्टी में शामिल होने का भी आह्वान किया।
विधानसभा चुनाव की समीक्षा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का कहना था कि पार्टी के उम्मीदवारों ने जन सहयोग लेकर सीमित साधनों से पूरी ईमानदारी व मजबूती से चुनाव लड़ा तथा जनता के सवालों को मुख्य केंद्र में लाने की हर संभव कोशिश की। चुनाव में सहयोग के लिए पार्टी ने जनता एवं मतदाताओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि पार्टी प्राकृतिक संसाधनों जमीनों की लूट ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, नशाखोरी, शिक्षा ,स्वास्थ्य ,वन ग्राम -खत्ता वासियों, वन गुर्जरों को मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले संघर्षों को और तेज करेगी। बैठक में पार्टी के महासचिव योद्धराज त्यागी, केंद्रीय कोषाध्यक्ष कुलदीप मधवाल, डोईवाला विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार उम्मीदवार प्रतीक बहुगुणा , सी पी शर्मा, सतवीर सिंह, आयुष जोशी, सुरेंद्र अन्थवाल, राजकुमार त्यागी, जगदीश ममगाई, एडवोकेट स्निग्धा तिवारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे .