सेवा में,
अध्यक्ष / सचिव
समस्त बार एसोसियेशन उत्तराखण्ड,
विषय- बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड, नैनीताल के सदन की बैठक दिनांक 09.07. 2023 को पारित प्रस्ताव 17 का क्रियान्वयन कराने हेतु पत्र।
महोदय,
बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड, नैनीताल के सदन की बैठक दिनांक 09.07. 2023 को प्रस्ताव संख्या 17 पारित किया गया है कि जिन अधिवक्ताओं ने दिनांक 12. 06.2010 से जनवरी 2017 के मध्य अपना अधिवक्ता पंजीकरण कराया है, उनकी 1. विधि स्नातक अंकतालिका / उपाधि का सत्यापन किया जाना है। 2. आल इण्डिया बार एक्जाम प्रमाण पत्र का भी नवीनीकरण किया जाना अनिवार्य है, इसलिये उक्त अधिवक्तागण 500 /- रूपये सत्यापन शुल्क के साथ सत्यापन फार्म, विधि स्नातक अन्तिम सेमिस्टर / वर्ष की अंकतालिका प्रेषित करें। जिन अधिवक्ताओं के सार्टिफिकेट ऑफ प्लेस एण्ड प्रैक्टिस प्रमाण पत्र / आल इण्डिया बार एक्जाम प्रमाण पत्र जारी करने की अवधि को पाँच वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उनके प्रमाण पत्र का नवीनीकरण किया जाना है, ऐसे अधिवक्तागण उक्त प्रमाण पत्र के साथ 500/- रूपये नवीनीकरण शुल्क का चालान व फार्म प्रेषित करें।
अतः आपसे अनुरोध है कि सदन की बैठक दिनांक 09.07.2023 को पारित प्रस्ताव संख्या 17 का अनुपालन उपरोक्तानुसार करना सुनिश्चित करें।
धन्यवाद!
मेहरमान सिंह कोरंगा,
सदस्य सचिव बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड, नैनीताल।