नैनीताल । बी डी पांडे जिला अस्पताल प्रबंध समिति के सदस्य व सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत व विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी ने गुरुवार को अस्पताल के अधिकारियों व स्टाफ के साथ बैठक कर अस्पताल की बेहतरी के लिये विचार विमर्श किया ।
बैठक में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण टम्टा ने अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ व अन्य कर्मचारियों की जानकारी दी । बैठक में चिकित्सकों, नर्सों, फार्मेसिस्टों, लैब तकनीशियनों की कमी,डेंटल लैब की स्थापना, बायोमेडिकल मशीन को निजी के बजाय सरकारी करने, स्त्री रोग विशेषज्ञों की संख्या 2 की जगह 4 करने, नैनीताल अस्पताल को सुगम के बजाय दुर्गम में रखने, दिव्यांग प्रमाण कैम्प में बनाने के बजाय अस्पताल में बनाये जाने, दवाइयों की आपूर्ति बढ़ाये जाने,अस्पताल के पुराने भवन की मरम्मत करने के सुझाव मुख्यतः रखे गए । इसके अलावा अस्पताल में पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाये जाने का भी आग्रह किया गया ।
इस मामले में प्रबंध समिति के सदस्यों गोपाल रावत व मनोज जोशी ने चिकित्सा अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश चंद्र भट्ट को इन समस्याओं की जानकारी दूरभाष पर दी । साथ ही इन समस्याओं के बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया । अस्पताल में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिये एस एस पी नैनीताल से फोन पर वार्ता की गई । उन्होंने आज से ही पुलिस गश्त करने का आश्वासन दिया।
बैठक में डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ. नरेंद्र रावत,डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ. प्रशांत पाठक,डॉ. प्रियांशु रावत, डॉ. आरुषि गुप्ता,डॉ. यति कांडपाल, शशिकला पांडे,आई के जोशी, जानकी कनवाल,जयंती रावत,रजनीश मिश्रा, जगदीश किरौला,गणेश सहित अन्य चिकित्सीय स्टाफ मौजूद था ।