नैनीताल । उजाला भवाली में 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन को देखते हुए नैनीताल, भवाली व भीमताल में आज शायं व कल 30 सितंबर की सुबह यातायात बाधित होगा ।

एस एस पी नैनीताल की ओर से जारी सूचना के अनुसार आज 29 सितंबर की शायं 7 से 8 व कल 30 सितंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक यातायात प्रभावित होगा । इस दौरान इस मार्ग में न्यायधीशों का आवागमन होगा ।

  इधर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के अनुसार उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा उत्तराखंड न्यायिक और विधिक अकादमी तथा राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के तत्वाधान में 30 सितंबर और 1अक्टूबर, 2023 को उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली (नैनीताल) में “समसामयिक न्यायिक विकास और न्याय प्रणाली को विधि एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सुदृढ़ करना” विषय पर दो दिवसीय उत्तर क्षेत्र क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। उत्तराखंड के राज्यपाल उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, भारत के अटॉर्नी जनरल, निदेशक, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उत्तराखंड उच्च न्यायालय के गणमान्य न्यायाधीशों सहित केरल और कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व उपरोक्त राज्य के प्रतिनिधि न्यायिक अधिकारीगण प्रतिभागी होंगे। कार्यक्रम को पांच सत्रों उद्घाटन सत्र न्यायिक व्यवहार के तत्व, निर्णय लेखन, ई-कोर्ट परियोजना का अवलोकन और प्रभावी न्यायिक प्रशासन के लिए उभरती हुई और भविष्य की तकनीक में सम्पादित किया जाना निर्धारित है। कार्यक्रम का विस्तृत विवरण संलग्नानुसार अनुमोदित हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page