ओखलकांडा निवासी है आरोपी चरस तश्कर ।

नैनीताल । एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही में एक ड्रग तस्कर के कब्जे से करीब 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस की बरामदगी की गई। गिरफ्तार नशा तस्कर ड्रग तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है।

 

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के आदेश के क्रम में सीओ परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के पास से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसको यह चरस चम्पावत के नौलिया गांव से खरीदी थी, जिसको वह मैदानी क्षेत्रों मे ऊंचे दामों मे बेचने के लिए लाया था इससे पहले भी वह कई बार पहाड़ी क्षेत्र से चरस ला चुका है। अभियुक्त द्वारा बताया गया की इससे पहले भी वो एक बार चरस तस्करी मे जेल जा चुका है। जमानत से छूटने के बाद कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने के लालच मे उसने दुबारा से चरस तस्करी का काम शुरु कर दिया था।
पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अभियुक्त नारायण सिंह परगई पुत्र हरकिशन परगई निवासी ग्राम कुकना तहसील ओखेलकांडा थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल हाल निवासी जय दुर्गा कालोनी, दुर्गा सिटी सेंटर, हल्द्वानी उम्र 58 वर्ष है। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण,हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह,आरक्षी वीरेंद्र चौहान,आरक्षी इसरार अहमद
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम के
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर,
अपर उपनिरीक्षक अशोक कुमार,
आरक्षी रणबीर सिंह शामिल थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page