नैनीताल । अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार से जनपद नैनीताल के लिए कुल 53 अभ्यर्थी पटवारी/लेखपाल में चयनित हुए है। जनपद में दो दिन 14 व 15 सितम्बर को इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन संबधित कार्यवाही की जायेगी।

ALSO READ:  उत्तराखंडी परिवेश पर बनी पहली बेव सीरीज "अतिथि सत्कारम" के पहले सीजन के 8 एपिसोड हंगामा गोल्ड चैनल पर हुए रिलीज ।

अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्थवाल , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बी0एस0 देवडी , अपर सांख्यिकी अधिकारी मीना नेगी, तथा वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक निर्मल भट्ट सदस्य नामित किये गये है। उन्होंने बताया कि  14 सितम्बर को लेखपाल और 15 सितम्बर को राजस्व उपनिरीक्षक/पटवारी के अभिलेखों का सत्यापन किया जायेगा। जिला कार्यालय, नैनीताल में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक समिति द्वारा अभ्यार्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन सम्बन्धित कार्य किया जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page