नैनीताल । नैनीताल निवासी डॉ0 विनीता साह के स्वास्थ्य महानिदेशक बनने पर शहरवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है । डॉ0 विनीता साह ने सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है ।
डॉ0 विनीता साह के डी जी हेल्थ बनने पर उनके भाई भाई ( विवेक (पंकज साह), कनक साह, मोहित लाल साह, मनोज साह, मुकेश साह)
बहन सुनीता साह, रश्मि साह, दीप्ति साह, ऋतु साह, योजना रौतेला, संगीता साह, कविता साह, कनिका साह व अन्य परिजनों, रिश्तेदारों के अलावा विधायक सरिता आर्य, नगर अध्यक्ष भाजपा आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, हरीश सिंह राणा, अरविंद पडियार आदि ने भी खुशी व्यक्त की गई ।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस व एमडी की पढ़ाई से पूर्व डॉ0 विनीता साह की प्रारंभिक शिक्षा नगर पालिका नर्सरी स्कूल नैनीताल में व राजकीय कन्या इंटर कालेज नैनीताल से इंटर की शिक्षा पाई । उनके पति डॉ0(कैप्टन) राजेश शाह भी जाने माने चेस्ट फिजिशियन रहे । वे बी डी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक भी रहे थे । उनका पिछले साल कोरोना काल में निधन हो गया था ।