नैनीताल। श्री नंदा देवी महोत्सव में  कदली वृक्षों से मां नन्दा सुनन्दा की मनमोहक मूर्तियां तैयार की गई हैं। जिन्हें मध्य रात्रि में  नयना देवी  मंदिर में बनाये गए मंडप में स्थापित किया गया और शनिवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मां नन्दा सुनन्दा की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के लिए खोला गया । जहां सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी ।

मन्दिर में मां के दर्शनों को भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है ।श्रद्धालु कतार बद्ध होकर पूजा कर रहे हैं । भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिये मंदिर में पुलिस तैनात है । साथ ही स्काउट गाइड आदि भी इसमें सहयोग कर रहे हैं ।

  इससे पूर्व  शुक्रवार को चंद्र प्रकाश साह, हरीश पंत, गोधन सिंह , अमर साह  ,संतोष पांडे ,  हीरा सिंह  ,आरती सम्मल ,मोनिका साह ,दीक्षा बिष्ट मां नन्दा सुनन्दा की मूर्तियों को तैयार किया । कदली वृक्ष में बांस की डंडियों, रुई,पाती घास की पत्तियों व कपड़े में आकर्षक पेंटिंग के जरिये मूर्तियां तैयार हुई । रात्रि में बैंक के लॉकर में रखे गए आभूषण, छत्र आदि लाये गए और मां नन्दा सुनन्दा की मूर्तियों में पहनाकर उन्हें मंडप में सुसज्जित किया गया ।
   दूसरी ओर  राम सेवक सभा भवन में स्कूली बच्चों के मध्य क्विज प्रतियोगिता तथा लोक गीत प्रतियोगिता हुई । जिसमें निर्णायक बृज मोहन जोशी तथा कैलाश जोशी थे । जबकि मुख्य अतिथि  विधायक सरिता आर्य रही । उन्होंने पुरुस्कार वितरण किया ।संचालन प्रो. ललित तिवारी ,नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,दिव्या साह ने किया ।क्विज में उत्तराखंड राज्य ,संस्कृति ,नंदा देवी पर सवाल पूछे गए । लोक गीत में भावना  नगर पालिका इंटर कॉलेज प्रथम,सौम्य मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर द्वितीय ,करण जूनियर हाई स्कूल तृतीय रहे । सांत्वना तनु लता सरस्वती शिशु मंदिर ,रवीना मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर,खुशी आर्य जूनियर हाई स्कूल रही ।क्विज में प्रथम भारतीय शहीद  सैनिक विद्यालय  द्वितीय सी आर एसटी इंटर कॉलेज, तृतीय सेंट  जॉन्स  स्कूल ने जीता ।सभी विजेताओं को आशीर्वाद क्लब की तरफ से  पुरुस्कार दिए गए ।
    इस मौके पर सभा के अध्यक्ष मनोज साह , उपाध्यक्ष अशोक साह , महासचिव जगदीश बवाड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,प्रो. ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह मुकुल जोशी, ललित साह ,भुवन बिष्ट  भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी,गिरीश जोशी ,मुकेश जोशी, कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा  ,आनंद बिष्ट   , देवेंद्र बगड़वाल आदि शामिल रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page