नैनीताल ।डी एस बी परिसर छात्र संघ चुनाव में नामांकन पत्रों की बिक्री संपन्न हुई । नामांकन पत्रों की बिक्री की आधार पर कुछ महत्वपूर्ण पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।चुनाव प्रक्रिया में आज डी एस बी परिसर प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने संभावित उम्मीदवारो से संवाद किया तथा लिंगदोह समिति के चुनाव संबंधी नियमों को समझाया। पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित,थानाध्यक्ष मल्लीताल प्रीतम सिंह ,थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सागर ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया । सी ओ सिटी नैनीताल कहा कि छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत परिसर तथा इसके आसपास धारा144 लागू कर दी गई है इसका उल्लघंन करने वालो पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी उन्होंने कहा वैध परिचय पत्र के बिना किसी भी विधार्थी को मत देने का अधिकार नहीं होगा साथ ही परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। दिनांक 20-12-2022 को छात्रसंघ चुनाव सत्र 2022-2023 हेतु निम्नलिखित प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र क्रय गये

ALSO READ:  सर्दियों में नगर पालिका चुनाव होने से नैनीताल में कम मतदान की आशंका ।

अध्यक्ष पद हेतु 3,
छात्रा उपाध्यक्ष पद हेतु 1

सचिव पद हेतु 2,

छात्र उपाध्यक्ष पद हेतु 1
सांस्कृतिक सचिव पद 1
संयुक्त सचिव पद 3

कोषाध्यक्ष पद हेतु 1

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि -2

संकाय प्रतिनिधि पद हेतु:-

कला 1

विज्ञान -1

इन छात्र नेताओं ने खरीदे हैं पर्चे-:

 डी एस बी परिसर छात्र संघ अध्यक्ष पद हेतू मोहित पन्त, शुभम बिष्ट,शुभम कुमार
छात्रा उपाध्यक्ष पद हेतु कंचन भट्ट,छात्र उपाध्यक्ष पद हेतू निशान्त कुमार बाल्मिीकी,सचिव पद हेतु  प्रिंस गड़िया, राहुल नेगी,सांस्कृतिक सचिव पद हेतु सिमरन पाण्डे, संयुक्त सचिव पद हेतु देवराज सिंह, गौरव जोशी, कुनाल कुमार आर्या,कोषाध्यक्ष पद हेतु  सन्तोष कुमार आर्या, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि  दीपक दास, स्वाती जोशी,
संकाय प्रतिनिधि कला पद हेतु  कार्तिक सिंह रावत,
विज्ञान संकाय हेतु सुमित मौर्या ने नामांकन पत्र खरीदा है ।

नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया में डी एस डब्लू बोर्ड ,प्रॉक्टर बोर्ड तथा मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुई । इस प्रक्रिया में प्रो. एल एस लोधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह इत्यादि बैठक में सम्मिलित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page