नैनीताल । कुमाऊँ विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आ रहे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का विरोध कर रहे एन एस यू आई के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर भवाली थाने में बैठा दिया गया । जिन्हें बाद में छोड़ा गया । ये छात्र नेता छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे हैं ।
सोमवार को एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष शार्दुल नेगी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र तल्लीताल में जमा हुए और नारेबाजी करते हुए दीक्षांत समारोह स्थल डी एस बी परिसर की ओर कूच करने लगे । उन्होंने तल्लीताल में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा एन एस यू आई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर भवाली कोतवाली ले जाया गया। गिरफ्तार किए गए छात्रों में विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, नगर अध्यक्ष आयुष आर्या, जिला उपाध्यक्ष रचना रजवार, जिला महासचिव प्रशांत मेहरा, जिला सचिव आदित्य कंबोज, विधानसभा महासचिव भास्कर प्रसाद, विधानसभा सचिव हर्षित जोशी, आशीष कबड़वाल, ओम नेगी, करन सती और हर्षित चंद्र आदि मौजूद थे।