नैनीताल ।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से आयोजित 05 दिवसीय चैकिंग अभियान के तीसरे दिन दिनांक 25 सितंबर को 07 टीमों द्वारा सघन चैकिंग अभियान संचालित किया गया।

 

इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि 05 स्कूल बसों सहित 13 बसें, 62 टैक्सी/मैक्सी, 45 दो पहिया वाहन, 16 ऑटो / ई-रिक्शा एवं 68 भार तथा अन्य 15 सहित कुल 219 वाहनों के चालान किये गये तथा 19 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया, अभियान के दौरान 22 ओवरलोड यात्री वाहन, 09 ओवरलोड भार वाहन के चालान किये गये, 27 वाहन बिना फिटनेस, 17 बिना परमिट, 47 बिना लाईसेन्स, 51 बिना टैक्स, 24 बिना बीमा, 02 प्रेशर हार्न, 40 बिना हेल्मेट, 26 बिना सीट बैल्ट के चालान तथा अन्य अभियोगों में 98 से अधिक चालान किये गये।

ALSO READ:  राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा । एसोसिएशन के अधिवेशन की तिथि तय हुई ।

 

उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान हल्द्वानी – कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग, हल्द्वानी -लालकुआँ-पन्तनगर मार्ग, हल्द्वानी-रुद्रपुर एवं हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर संचालित किया गया और यह अभियान दिनांक 27 सितंबर तक जारी रहेगा।

ALSO READ:  हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद हटाया गया तल्लीताल पुराने लकड़ी टाल से अतिक्रमण । 22 परिवारों को होना पड़ा है प्रभावित । बहुमंजिला पार्किंग बनने का रास्ता साफ हुआ ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page