वीडियो–:

नैनीताल ।

कुमाऊं आयुक्त /सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित मेट्रोपोल से नैनादेवी मंदिर तक नाला संख्या 23 का पेयजल निगम, जल संस्थान, प्राधिकरण,नगर पालिका, एनजीटी से नामित सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न नालों में खुले में बह रही सीवर लाइन पर जल संस्थान के अधिकारियों पर फटकार लगाई तथा तत्काल इसे ठीक करने के निर्देश दिए। आय़ुक्त दीपक रावत ने जल संस्थान, पेयजल निगम,नगर पालिका और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल रुप से घरों से बहे रहे सीवर और सीवर लाइन लीकेज की रोकथाम को ठीक करने हेतु तत्काल निरीक्षण कर उसे ठीक करने और इस संबंध में समस्या के स्थाई समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीवर लाइन जहाँ जहाँ लीकेज है उसे तत्काल उसे ठीक कर मरम्मत की जाय। उन्होंने कहा कि शहर की नालियों में सीवर नहीं बहे इसके संबंधित विभाग पहले से तैयारी पूरी करें। जिससे भविष्य में नगर में सीवर लीकेज आदि की दिक्कत न हो।

ALSO READ:  वन पंचायत सरपंचों की मांगों के सम्बंध में गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन ।

आयुक्त दीपक रावत ने नयना देवी मंदिर के समीप नाले संख्या 23 के निरीक्षण के दौरान एसपीसीपी से आए अधिकारियों से झील में पहुंचने वाले पानी का समय समय पर सैंपल लेने के निर्देश दिए,ताकि उसी के अनुरूप ट्रीटमेंट किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन लीकेज और मेनहोल जहां लीकेज की समस्या है, उनको तत्काल रुप से सही कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना ने बताया कि उक्त नालों में करीब एक हजार घरों के सीवर संयोजन है जो पुरानी हो गई है जिसे बदलने हेतु नई सीवर लाइन और नए संयोजन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
निरीक्षण के दौरान,मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला,अपर आयुक्त जे एस नगनियाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना एसडीएम प्रमोद कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

फ्लैट मैदान की कार पार्किंग में गंदगी से आयुक्त खफा ।

नैनीताल ।

कुमाऊँ आयुक्त/सचिव मा.मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सुक्रवार को नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित डीएसए मैदान स्थित पार्किंग स्थल, भोटिया मार्केट आदि क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोटिया मार्केट, पार्किंग स्थल, डीएसए मैदान क्षेत्र में कई स्थानों में काफी गंदगी पाए जाने पर गहन नाराजगी व्यक्त की। क्षेत्र में जगह जगह कूड़ा करकट और गंदगी पाई गई। जिस पर उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई में लापरवाही होने पर संबंधित पार्किंग ठेकेदार का 15 हजार का चालान त्वरित काटने के साथ ही इस संबंध में की गई कार्यवाही से जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चालानी कार्यवाही करने के पश्चात भी साफ सफाई में भविष्य में लापरवाही पायी जाती है तो ठेकेदार का टेंडर निरस्त आदि कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल में 24 घंटे एक कर्मचारी की नियमित रुप से तैनाती भी की जाय। उन्होंने पालिका के अधिकारियों से नगर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान,मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला,अपर आयुक्त जे एस नगनियाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना एसडीएम प्रमोद कुमार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दीपक गोस्वामी व विनोद सिंह जीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page