नैनीताल । विश्व तम्बाकू दिवस के मौके पर एन एच एम, स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सी आर एस टी इंटर कॉलेज के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति भदौरिया, राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. कुलदीप मर्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. एचसी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन सी तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर मिशन निदेशक डॉ.स्वाति भदौरिया ने कहा गया कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को अभियान चला कर इस मुहिम को बनाये रखना है। जिसके लिये कार्ययोजना बनाकर गाँव स्तर तक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया गया कि राज्य स्तर से सभी जनपदों को प्रचार प्रसार समाग्री तैयार कर ग्राम स्तर तक लगाई जाएगी और तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को महाभियान के रूप पर वर्ष भर मनाया जाएगा।
मुख़्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पन्त ने बताया कि जनपद वर्ष भर समय समय पर गोष्ठी, रैली, के माध्यम से भी तम्बाकू छोड़ने की अपील जनमानस से की जाती है।
विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने इस आयोजन के लिये स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया ।
डॉ. सरस्वती खेतवाल नगर पालिका अध्यक्ष नैनीताल द्वारा तम्बाकू को नियंत्रण के लिये गम्भीर प्रयास किये जाने की जरूरत बताई ।
इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। साथ ही निर्मल दर्शन नशा मुक्ति केन्द्र हल्द्वानी द्वारा नुकड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, बी डी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ कुमुद पंत, प्रधानाचार्य मनोज पांडेय, अवधेश कुमार बाला जी सेवा संस्थान देहरादून, प्रशांत कुमार, देवेंद्र पथनी, प्रीति कुमार, मनोज बाबू, हरेन्द्र कठायत, हेम जलाल, दीवान बिष्ट, मेघना परवाल, सपना जोशी, दीपक कांडपाल, अजय भट्ट, पंकज तिवारी, सरयूनन्दन जोशी, कविता जोशी, ललित ढूंढियाल, चेतन प्रसाद, पवन कुमार, बच्चन कालाकोटी, सकल्प जोशी, डॉ.कोमल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।