वीरभट्टी,नैनीताल ।  पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में  आयोजित चार दिवसीय स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर  आज सम्पन्न हो गया ।

    शिविर के अंतिम दिन आज खण्ड सह/ नगर सह तम्बू निर्माण, हस्तकला प्रदर्शनी , फूडप्लाजा और विविध दक्षता वर्गों की मौखिक और लिखित परीक्षाएं  हुई  साथ ही वृहद शिविराग्नि  कार्यक्रम का आयोजन किया  गया ।  समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश थे जबकि अध्यक्षता जिला गाइड कमिशनर  श्रीमती हेमलता जोशी  ने की। वतौर विशिष्ठ  अतिथि डॉ गोकुल  मर्तोलिया( मण्डलीय अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ ), मदन गिरी गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ हल्द्वानी, दीवान मेवाडी प्रधानाचार्य शिशु  मंदिर वीरभट्टी थे।
इस मौके पर प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के तीन स्काउट्स सिद्धान्त मेन्दीरता, गर्वित पंत और अभ्युदय प्रताप को अखिल भारतीय जम्हूरी (राजस्थान ) में प्रतिभाग करने के लिए मंच से  सम्मानित किया गया।
प्रदेश संगठन आयुक्त विरेन्द्र बिष्ट  ने अतिथियों  का आभार व्यक्त करते हुए शिविर की आख्या प्रस्तुत की ।
इस चार दिवसीय राज्य पुरस्कार जॉच शिविर में पूरे जनपद से तृतीय सोपान उर्त्तीण 110 स्काउट्स एव 122 गाइडस से प्रतिभाग किया । शिविर  मे शिविर  के एल ओ सी स्काउटस विरेन्द्र बिष्ट , जिला सचिव आर एस जीना, महेन्द्र सिंह सैनी (डी0 टी0 सी0 स्काट्स), पुष्पा  दर्मवाल( डी0 टी0 सी0 गाइड्स ) सीमा सेन (डी ओ सी गाइड ) चन्द्र लाल (डी ओ सी स्काउट्स ) दिग्मबर फुलोरिया, जनार्दन गहतोड़ी, कमलेश  सती (ब्लॉक सचिव ) हरीश  पाठक, गौरीशंकर जोशी , तेजपाल सिंह गंगवार, डॉ माधव प्रसाद सनातनी, उमेश  तिवारी, विजय बहादुर, पंकज कुमार, मिनाक्षी जोशी , लीला जोशी, सुशीला जोशी, दीपा पाण्डे, अनुराघा पाण्डे, गीता लोहनी, शबनम, कृष्णा  बिष्ट  श्री रामध्यान ठाकुर, रजत कुमार सिंह सहित अनेक स्काटर एवं गाइडर उपस्थित थे । शिविर को सफल बनाने में एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी के रेंजर्स और रोवर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन  जिला सचिव रमेश  जीना ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page