नैनीताल । प्रदेश की दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा के नेतृत्व में हरेला पर्व पर मंगोली के निकट स्थित शांति वन में बुधवार को “एक पौंधा,माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया । इस जंगल मे शांति मेहरा के नेतृत्व में हर वर्ष वृक्षारोपण होता आया है । जहां कई प्रजाति के पौंधे लगे हैं ।
बुधवार को हुए वृक्षारोपण में दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा के साथ अधिवक्ता मंजू कोटलिया, मीनू बुधलाकोटी,गीता पांडे,पार्वती मेहरा,आनन्द सिंह,दीपक सहित कई अन्य लोग शामिल थे ।