नैनीताल। कुमाऊं विवि के जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को अल्मोड़ा विवि का कुलपति नियुक्त करने पर डीएसबी परिसर में छात्र नेताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उन्होंने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला के नेतृत्व में छात्र कैम्पस में एकत्र हुए और आतिशबाजी की। मोहित ने कहा कि दूरस्थ ओखलकांडा क्षेत्र के मूल निवासी को कुलपति नियुक्त कर सरकार ने ग्रामीण व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा को काम करने का अवसर दिया है। प्रो बिष्ट ने शोध व अध्ययन के माध्यम से जो पहचान बनाई है, उससे कुमाऊं विवि की साख बढ़ी है। उम्मीद जताई कि प्रो बिष्ट के नेतृत्व में अल्मोड़ा विवि शोध व अध्ययन का उत्कृष्ट संस्थान बनेगा। इस अवसर पर दीपक मेलकानी,अभिषेक, पंकज भट्ट ,मोहित पंत ,उत्कर्ष बिष्ट ,आशीष ,हिमाशु, कामना ,यसोदा,दीक्षा आदि लोग थे

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page