डी.एस.बी., कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की 2024-2025 की परीक्षा, परगना नैनीताल में स्थित विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन एवं डी.एस.बी. परिसर नैनीताल में दिनांक 13 मई, 2025 से प्रारम्भ होनी है। उक्त परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार से व्यवधान या अवरोध होने/किये जाने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्र में परिसर एवं उसके 100 मीटर की परिधि में निषेधात्मक उद्घोषणा की जानी आवश्यक है।
अतः मैं वरूणा अग्रवाल, परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल जनपद नैनीताल भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के अन्तर्गत निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए एतद्द्वारा परगना नैनीताल अन्तर्गत स्थित डी.एस.बी. विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के परिसर एवं परिसर की 100 मीटर की परिधि में निम्न निषेधात्मक आदेश पारित करती हूँ।