नैनीताल । बार कौंसिल ऑफ इंण्डिया ने उत्तराखंड बार कौंसिल का कार्यकाल पुनः बढ़ा दिया है । जिसके बाद राकेश गुप्ता उत्तराखंड बार कौंसिल के चेयरमैन मनोनीत किये गए हैं । साथ अन्य समितियों का भी गठन कर दिया है ।वर्तमान में डॉ. महेन्द्रपाल सिंह उत्तराखंड बार कौंसिल के अध्यक्ष थे । जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया था ।
बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन द्वारा 10 मई 2025 को जारी आदेश के अनुसार अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा बार कौंसिल ऑफ इण्डिया सत्यापन नियम, 2015 के नियम 32 के अनुपालन में उत्तराखण्ड बार कौंसिल के प्रभावी कामकाज और प्रशासन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
जिसके तहत राकेश गुप्ता, उत्तराखण्ड बार कौंसिल के चेयरमैन होंगे जबकि कुलदीप सिंह, वाइस चेयरमैन व मेहरमान सिंह कोरंगा पुनः सदस्य सचिव बनाये गए हैं ।
इन पदाधिकारियों ने गुरुवार को सुखपाल सिंह पूर्व चेयरमैन, अर्जुन सिंह भण्डारी पूर्व चेयरमैन, नन्दन सिंह कन्याल पूर्व वाइस चेयरमैन व कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया प्रमाण पत्र और अभ्यास स्थान (सत्यापन) नियम, 2015 का नियम 32 मुख्य रूप से राज्य बार काउंसिल के सदस्यों के कार्यकाल के विस्तार से संबंधित है, जब कोई चुनाव नहीं हो पाया हो । यह नियम, बीसीआई को राज्य बार काउंसिल के सदस्यों के कार्यकाल को एडवोकेट एक्ट, 1961 द्वारा निर्धारित सीमा से आगे बढ़ाने की अनुमति देता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य बार काउंसिल का कामकाज सुचारू रूप से जारी रहे ।