नैनीताल । श्री राम सेवक सभा के सदस्य व सेवानिवृत्त एस. पी. डॉ किरण लाल साह का निधन हो गया है ।
मल्लीताल बाजार निवासी 72 वर्षीय डॉ साह पुलिस विभाग में एस पी हरिद्वार से रिटायर हुए तथा समाज के कार्यों में लगातार सक्रिय रहे ।
उनके पुत्र अधिवक्ता है तथा एक पुत्री है। उनके निधन पर श्री राम सेवक सभा ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।डॉ साह का अंतिम संस्कार कल 14जुलाई को सुबह किया जाएगा ।
उनके निधन पर मनोज साह अध्यक्ष जगदीश बावड़ी महासचिव ,प्रबंधक बिमल चौधरी ,अशोक सह , राजेंद्र बिष्ट ,विमल साह ,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,घनश्याम लाल साह ,ललित साह गिरीश भट्ट ,हरीश राणा ,मिथिलेश पांडे आनंद बिष्ट सहित कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी महासचिव डॉ विजय कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।