हल्द्वानी । हल्द्वानी नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने हेतु सड़कों व चौराहों के चौड़ीकरण की योजना तैयार करते हुए कार्य कराया गया इस हेतु कई जगहों पर अतिक्रमण को हटाया गया। कई जगह सरकारी एवं निजी संपत्तियों को भी हटाया गया यहां तक की कुछ धार्मिक स्थल अपनी पुरानी जगह से नई जगह पर शिफ्ट किए गए।
इस दौरान पेयजल तथा विद्युत लाइनों को भी बड़ी मात्रा में सिफ्ट किए गए ताकि सड़कों एवं चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य बिना व्यवधान के हो सके।

 

अब नगर में चौराहों का सौन्दर्यकरण के साथ ही चौड़ी की गई सड़क के सुधारीकरण का कार्य कराया जाना है।
हल्द्वानी नगर में कुल 13 चौराहों को विकसित कर उनका सौंदर्यकरण का कार्य कराया जाना है, इन सड़कों एवं चौराहों के चौड़ीकरण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यदाई संस्था द्वारा अवगत कराया की 13 चौराहों में से चार चौराहे के फिनिशिंग कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा तथा 9 चौराहे के फिनिशिंग कार्य उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी जो एडीबी सहायाचित है के माध्यम से विकसित करने का कार्य किया जाना है।

ALSO READ:  नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मो.उस्मान के पुत्र मो.रिजवान खान (अपर सहायक अभियंता)को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत ।

वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा चार चौराहा को विकसित कर सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है जिनमें से इन सभी में 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है।

जिलाधिकारी वंदना ने इन चारों चौराहों में कराए गए कार्यों के संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता से जानकारी लेते हुए शेष कार्यों को जून तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए सचिव जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए की वह भी अपने स्तर से इन चारों चौराहों का स्थलीय निरीक्षण कर इन चौराहों में रोड सेफ्टी के अंतर्गत मानकों का भी परीक्षण सम्बंधित विभाग व एजेंसी के माध्यम से करा लें, ताकि भविष्य में ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या ना हो।

 

बैठक में अवगत कराया की शेष 9 चौराहों के अवशेष कार्यों को एडीबी के अंतर्गत कराया जाना है जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी चौराहों के सौंदर्यकरण हेतु जो डीपीआर तैयार की गई है उसका रोड सेफ्टी के मानकों के अनुरूप परीक्षण कर लिया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो। इस संबंध में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को संबधित विभाग को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। ताकि तकनीकी रूप से बेहतर कार्य संपन्न हों।

ALSO READ:  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ गजेंद्र सिंह सौन ने किया रा इ का कुनेलाखेत का औचक निरीक्षण ।

उन्होंने कहा कि कार्यों का परीक्षण कर लिया जाए किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर उसे तत्काल ठीक किया जाए।
बैठक में कायदाही संस्था
यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया की हल्द्वानी नगर अंतर्गत 9 चौराहों एवं चौड़ी की गई सड़क मार्ग के सौंदर्यकरण, ड्रेनेज़, यूटिलिटी डक्ट आदि कार्य एडीबी परियोजना अंतर्गत उनके विभाग के माध्यम से कराये जाने हैं जिस हेतु टेंडरिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जून अंतिम सप्ताह तक बॉन्ड पूर्ण करते हुए कार्य प्रारम्भ कर लिया जाएगा।

बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल,सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रत्यूष सिंह परियोजना प्रबंधक एडीबी कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page