नैनीताल । सी बी एस ई की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल के छात्र रुद्र नारायण ओली ने 93 .4 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं ।
जिला एवं मंडल मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम नैना गांव निवासी रूद्र नारायण ओली की इस सफलता पर सभी सगे संबंधी मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। रूद्र नारायण ओली के पिता भुवन चंद्र ओली, जिला अधिकारी कार्यालय नैनीताल में प्रधान सहायक के पद पर सेवारत हैं, और माता चंद्रा ओली सामान्य ग्रहणी हैं।
अपने पुत्र की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त हुए करते हुए श्री ओली ने बताया कि उनका बेटा काफी लगनशील व मेहनती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी उन्हें बधाई दी है ।