नैनीताल । सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज पांडे द्वारा 24 अगस्त को धुलई घोड़ाखाल में लगाई गई चौपाल में घोड़ाखाल सड़क के डामरीकरण करने का आश्वासन दिया था । इस क्रम में शासन ने घोड़ाखाल सड़क के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिये करीब एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है । जिसके बाद अधीक्षण अभियंता द्वितीय खण्ड नैनीताल ने घोड़ाखाल मार्ग के सुधारीकरण का टेंडर भी जारी कर दिया है ।
सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज पांडे द्वारा घोड़ाखाल मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिये त्वरित कार्यवाही कर धनराशि स्वीकृत करने पर भवाली के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. पांडे के प्रति आभार जताया है । संजय वर्मा ने कहा कि पंकज पांडे ने तीन हफ्ते के भीतर अपना वायदा पूरा किया है । जिससे स्थानीय लोगों में भी खुशी है । ज्ञात हो कि घोड़ाखाल मार्ग की अत्यंत खराब हालत की जानकारी लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज पांडे द्वारा धुलई घोड़ाखाल में लगाई गई चौपाल में प्रमुखता से उठाया गया था । डॉ. पांडे ने तब इसे जल्दी ठीक करने का आश्वासन दिया था ।
इस चौपाल में भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे ।