नैनीताल । एसएसपी नैनीताल ने होली पर्व पर घर-परिवार से दूर रह कर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुचकर पुलिस जवानों के प्रति स्नेह और समर्थन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

अपने जवानों को ड्यूटी पॉइंटों पर पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके साथ इस खुशी के पर्व को साझा किया। मिठाई और रंगों के साथ होली की शुभकामनाएं दी, जवानों को रंग लगाकर गले लगाकर सभी का मनोबल बढ़ाया। जिससे पुलिस महकमे में एक नया उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।

एसएसपी मीणा का यह कदम न केवल पुलिस विभाग के भीतर उत्साह का संचार करने वाला था, बल्कि यह पुलिस कर्मियों के मनोबल को भी मजबूत करने वाला था।
उन्होंने कहा, “हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम हर हाल में अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखें और समाज के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें।”

ALSO READ:  महत्वपूर्ण जानकारी --:: 14 मार्च को लगने वाले चन्द्रग्रहण का भारत मे कोई असर नहीं ।

एसएसपी मीणा ने पुलिस कर्मचारियों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “आपकी मेहनत और निष्ठा से ही समाज में सुरक्षा और शांति बनी रहती है।”

अपने जनपद पुलिस मुखिया को अपनी ड्यूटी पॉइंट पर अचानक देखकर जवानों के चेहरे पर अलग सी रौनक देखने को मिली। सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर त्यौहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली गई।

ALSO READ:  साह चौधरी समाज के होली समारोह में बिखरी कुमाउनी संस्कृति की छटा । गजब का उत्साह था होल्यारों में ।

ड्यूटी के उपरांत एसएसपी समेत पुलिस कर्मियों ने हल्द्वानी में हर्ष उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया, सभी ने एक दूसरे को रंग लगा गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्र सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, प्रतिसार निरीक्षक श्री भगवत राणा, अन्य थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पुलिस जवानों के साथ होली के इस पावन अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page