नैनीताल । प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह (लेफ्टिनेंट जनरल,सेवानिवृत्त) 24 मई (शनिवार) को नैनीताल आ रहें है।
इस आशय की जानकारी देते हुए एडीसी, राज्यपाल अमित श्रीवास्तव ने बताया राज्यपाल 24 मई (शनिवार) को प्रातः 09 बजे देहरादून से कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस नजीबाबाद पहुंचेंगे । जिसके उपरांत प्रातः 11ः30 बजे से कार से प्रस्थान कर अपराहन 02 बजे मण्डी गेस्ट हाउस काशीपुर पहुचेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह्न 02ः45 बजे से मण्डी गेस्ट हाउस काशीपुर से प्रस्थान कर शाम 04ः45 बजे राजभवन नैनीताल पहुचेंगे।