नैनीताल । नैनीताल नगर में आगामी पर्यटन सीजन/ वीकेंड/ सार्वजनिक अवकाश/ त्योहारों एवं विशेष दिवसों में यातायात की व्यवस्थाए सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से छोटे सवारी वाहनों तथा ई-रिक्शा व टैक्सी एवं रेंटल बाइक आदि वाहनों के संचालन हेतु जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा टैक्सी-मैक्सी दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सभागार नैनीताल में नैनीताल नगर की टैक्सी यूनियन और टैक्सी वाहन स्वामियों/चालकों के साथ बैठक की गई।
     संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल द्वारा बैठक में बताया गया कि टैक्सी-मैक्सी वाहन स्वामियों/चालकों का सत्यापन, वाहनों का फि टनेस/सत्यापन का कार्य दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में 3 जुलाई 2017 से पूर्व जारी परमिट वाहनों में से दोपहिया का सत्यापन कार्य  9 से 11 अप्रैल 2025 तक और  15 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक चौपहिया वाहनों का सत्यापन/फिटनेस कार्य किया जाएगा। इसके बाद 3 जुलाई 2017 के बाद जारी किए गए परमिट वाहनों का सत्यापन/फि टनेस का कार्य  21 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक प्रथम तीन दिवस में दोपहिया वाहनों का और शेष दिनों में चौपहिया वाहनों का सत्यापन किया जाएगा। इन तिथियों में वाहन स्वामी/वाहन चालक सत्यापन और फिटनेस के लिए स्वयं व अपने वाहन को दस्तावेज के साथ लेकर निर्धारित तिथियां में सहमत उपस्थित होने के लिए कहा।
     बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अग्रवाल ने टैक्सी वाहन स्वामियों को निर्देशित किया कि नैनीताल नगर में नो पार्किंग स्थल पर और रोड साइड या गलियों में कहीं भी अपने वाहनों को खड़ा न करें तथा उसके लिए प्रशासन ने धर्मशाला और मस्जिद के पास पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। नो पार्किंग स्थल और सडक़ किनारे या गलियों में वाहन/बाइक खड़े करने पर संबंधित वाहन के चालान की कार्यवाही की जाएगी और आवश्यकता पडऩे पर संबंधित वाहन चालक/स्वामी का परमिट निरस्त भी किया जाएगा।
नगर में यातायात व्यवस्था बनाएं रखने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन चालकों/टैक्सी यूनियन और स्थानीय लोगों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। बैठक में एआरटीओ हल्द्वानी विनोद गुंज्याल/ ईओ नगर पालिका परिषद नैनीताल विनोद सिंह जीना/ सीओ नैनीताल प्रमोद कुमार साह और थाना तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा आदि उपस्थित रहे।
ALSO READ:  नैनीताल में वाहनों के नियंत्रण को लेकर हाईकोर्ट में 15 अप्रैल को होगी दो अहम जनहित याचिकाओं की सुनवाई । पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिधिम अग्रवाल कोर्ट को देंगी वाहनों पर नियंत्रण के उपायों की जानकारी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page