नैनीताल । संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा शनिवार को संघ कार्यालय सूखाताल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ।
इस दौरान राज्य आंदोलनकारी व निगम कर्मचारी महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने अनूठे आंदोलन वृक्षारोपण अभियान 495 वें के दिन विधायक सरिता आर्य को एक पौंधा भेंट किया और वृक्षारोपण किया । साथ ही निगम कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया ।
इस धार्मिक आयोजन की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या थी । इस आयोजन में महासंघ के अध्यक्ष मंजुल सनवाल,महामंत्री रमेश चन्द्र पन्त, राज्य आंदोलनकारी व निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी, पीताम्बर दुमका,सन्तोष पन्त,कैलाश जोशी,रूपा रावत, प्रभा,रवि मेहरा,रवि साह,हिम्मत सिंह बिष्ट,भगवती लोहनी,माया पन्त,देवकी अधिकारी,मधु शर्मा, रजनी बिष्ट,बीना कर्नाटक,पंकज रौतेला,शिवम शर्मा,भगत सिंह, चंदन सिंह,अमर साह सहित भाजपा नगर महामंत्री हरीश राणा आदि भी शामिल थे ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|