नैनीताल । नैनीताल निवासी एम सी ए के एक 19 वर्षीय छात्र की बुधवार की सुबह दौड़ते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई ।
बताया गया है कि वन विभाग में कार्यरत नंदन सिंह देवली का 19 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र देवली बुधवार सुबह भवाली रोड में दौड़ रहा था । तभी उसे दिल का दौरा पड़ा । जो मुंह के बल सड़क में गिरा । उसके साथ दौड़ रहा दूसरा युवक उसे जैसे तैसे रोडवेज बस में तल्लीताल व उसके बाद बी डी पांडे अस्पताल लाया गया । लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था । बताया गया कि मृतक अक्सर सुबह दौड़ने जाता था ।
वह हल्द्वानी पाल कॉलेज से बीसीए का कोर्स कर रहा था ।
सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की अस्पताल में भीड़ लग गई।
 तल्लीताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही  की । मृतक  का एक भाई और एक बहन है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page