सी सी टी वी,में एक महिला सड़क में गिरे बैग को ले जाती दिखी ।

प्रेस नोट-:

 

हल्द्वानी। गौलापार निवासी दुकानदार अपने और अपने परिवार के जेवर एकत्र कर गोल्ड लोन लेने के लिए स्कूटी द्वारा बाजार को जा रहा था कि अचानक रास्ते में बैग गिर गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना देने के बाद सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम टीम की संवेदनशीलता और सतर्कता से मिला बहुमूल्य सोने के जेवरों का बैग, बिखेरी फरियादी के चेहरे पर मुस्कान, पुलिस का किया आभार*

 

जब उम्मीदें टूट गई, तब भरोसे की डोर बनी नैनीताल पुलिस, लौटाया मेहनत की पूंजी

आज दिनांक- 12/07/2025 को प्रातः लगभग 11:00 बजे *भगवत शर्मा पुत्र इंद्रपाल शर्मा निवासी गोलापार*, हल्द्वानी, जो सिंधी चौराहे पर चाय की स्टॉल लगाते हैं, *अपने अपने भाई व पत्नी के जेवर लेकर लोन के लिए* बाजार जा रहे थे। वह अपने *दोपहिया वाहन से मंगल पड़ाव, रामपुर रोड, कैंसर रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर* जा रहे थे। इस दौरान *उनका महत्वपूर्ण दस्तावेजों और जेवरों से भरा बैग बाइक से अनजाने में कहीं गिर* गया।

ALSO READ:  सांसद अजय भट्ट ने रामगढ़ स्थित सेब बागान का निरीक्षण किया । कहा -सेब बागान है हॉर्टी टूरिज्म का केंद्र ।

 

लोन कार्यालय पहुंचने पर *सोने के जेवरों वाला बैग गायब होने की जानकारी होते ही भगवत शर्मा बेहद घबरा गए* और तत्काल मंगल पड़ाव चौकी पहुंचे, जहां *उन्होंने कांस्टेबल संतोष को सूचना* देने पर उन्हें CCTV कंट्रोल रूम पहुंचाया गया।

 

*सीसीटीवी प्रभारी जितेन्द्र सिंह व उनकी टीम द्वारा* तत्काल विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पाया गया कि *रामपुर रोड पर बैग बाइक से गिरा था जिसे एक महिला स्कूटी चालक द्वारा उठा लिया* गया था।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की सूची ।

 

टीम के प्रयासों से स्कूटी के नंबर के माध्यम से महिला तक पहुंच बनाकर संपर्क किया गया। महिला को कंट्रोल रूम बुलाकर जब बैग खोले गए तो सभी जेवरात और दस्तावेज सुरक्षित पाए गए।

 

भगवत शर्मा ने बताया कि यह *सोने के जेवर वर्षों की मेहनत से जुटाई गई पूंजी* हैं *जिनसे वह अपने जीवन की पहली संपत्ति, एक प्लॉट की रजिस्ट्री* करने वाले थे। *जेवर मिलते ही उनकी आँखों में आंसू आ गए और उन्होंने नैनीताल पुलिस व CCTV कंट्रोल रूम टीम का दिल से आभार व्यक्त किया।*

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page