नैनीताल । वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व नगर पालिका के सभासद रहे असीम बख़्श का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी रोग से ग्रसित थे ।
करीब 60 वर्षीय असीम बख़्श ने राज्य आंदोलन में बढ़चढ़कर भागीदारी की । वे चिन्हित राज्य आंदोलनकारी थे और जब श्यामनारायण नैनीताल नगर पालिका के चेयरमैन थे तब वे पालिका के मनोनीत सभासद थे । वे उत्तराखंड क्रांति दल में भी लम्बे समय तक सक्रिय रहे ।
असीम बख़्श अपने परिवार के साथ सूखाताल चर्च कम्पाउंड में रहते थे । वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र,पुत्री को रोता हुआ छोड़ गए हैं ।
उनके भतीजे नाजिम बख़्श के अनुसार किडनी में परेशानी के कारण तीन दिन पहले उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था । लेकिन बुधवार की दोपहर में उन्होंने दम तोड़ दिया । जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सूखाताल चर्च कम्पाउंड स्थित उनके आवास लाया गया । उन्हें कल गुरुवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा ।