नैनीताल ।। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा डालकन्या डेप्टा निवासी रेवाधर भट्ट (55) पुत्र हरिदत्त भट्ट की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने चिकित्सा टीम को मौके पर भेजकर गांव में ही पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विधायक ने बताया डालकन्या निवासी रेवाधर भट्ट शुक्रवार को दिन में मवेशियों को लेकर जंगल की ओर गये थे, जब देर सांय तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी ढूंढखोज शुरू की। देर रात गाँव से कुछ दूर पर पहाड़ से बड़े बड़े पत्थर गिरे रास्ते पर दिखाई दिए और उसके कुछ ही दूरी पर रेवाधर मृत अवस्था में मिला। मृतक के पीठ व सर पर गहरी चोट लगी थी। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना उन्हें दी।
बताया डीएम से वार्ता कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए नैनीताल लाने बजाय गाँव में डाक्टरों की टीम भेजने की मांग की। शनिवार को मृतक का गाँव में ही पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया। विधायक ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा मद से मुवावजा देने की मांग की है। मृतक अपने पीछे अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया।
उनके निधन पर विधायक, ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा, समेत प्रधान सुनीता देवी, बीडीसी सदस्य ललित भट्ट, संदीप कुमार, ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष डिकर मेवाड़ी, भाजपा नेता मदन परगांई, दीपक बर्गली आदि ने गहरा दुख जताते हुए भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।