नैनीताल । मोहर्रम कमेटी नैनीताल की बैठक में यादें हुसैन (चेहल्लुम) का जुलूस 6 सितंबर को निकाले जाने का निर्णय लिया गया ।
मोहर्रम कमेटी ने तय किया कि 5 सितंबर को इमामबाड़ा रजा क्लब में लंगर का आयोजन किया जाएगा और 6 सितंबर बुधवार को 12:30 से ताजियों का जुलूस रॉयल होटल कंपाउंड से फतेह निशान, ढोल ताशा, अखाड़े के साथ शुरू होगा, जो कि इंदिरा मार्केट होते हुए रजा क्लब पहुंचेगा । जहां से ताजियों को लेकर बेकरी कंपाउंड,जय लाल साह बाजार,बीच का बाजार, खड़ी बाजार,मस्जिद के पास,शारदा संघ,पुराना घोड़ा स्टैंड, गोलघर,बड़ा बाजार,इंदिरा मार्केट,रॉयल होटल,नैनीताल क्लब ,चीना बाबा,मनु महारानी होते हुए,सुखाताल स्थित कर्बला पहुंचेगा । जहां पर समापन होगा ।
कमेटी की इस बैठक में अध्यक्ष नाजिम बख़्श ,उपाध्यक्ष तस्लीम बक्स,उपाध्यक्ष समीउल्लाह ,महासचिव समीर अली,सचिव मोहम्मद कासिम,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अजीम, संरक्षक शान अहमद,शाहनवाज खान,मोहम्मद नसीम,सदस्य आरिफ हुसैन,अब्दुल बासित,सलीम अहमद,सैयद नजीम अहमद ,मोहम्मद रिहान,अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष जमील अहमद,समीर अहमद, अब्दुल हसीन,मोईन अहमद,सरफराज,सदस्य मुजाहिद साउद बक्स ,मोहम्मद अनस,मोहम्मद फारुख,मोहम्मद जुबेर लोग बैठक में शामिल हुए ।