नैनीताल । उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमंडल मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए, राज्य विश्वविद्यालयों में दीर्घावधि से कर्मचारियों के 1100 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने का अनुरोध किया गया। इससे पूर्व संगठन ने कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत से भी मुलाकात कर उन्हें11 सूत्रीय मांग पत्र दिया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह द्वारा संगठन को सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा देते हुए संगठन से सम्पूर्ण विवरण के साथ मिलने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी विश्वविद्यालय के दीपक कुमार सुंदरियाल, महामंत्री कुमाऊं विश्वविद्यालय के डा लक्ष्मण सिंह रौतेला, संयुक्त मंत्री दून विश्वविद्यालय के प्रशांत मेहता, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के चंद्रमोहन पैन्यूली, कुमाऊं विश्वविद्यालय से डा0 पूरन सिंह अधिकारी शामिल रहे। उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री डॉ0 लक्ष्मण सिंह रौतेला ने बताया कि संगठन द्वारा विश्वविद्यालयों में दीर्घावधि से लंबित रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने की मांग को राजभवन में भी लगातार उठाया जा रहा था जिसे कल 20 अप्रैल को राजभवन द्वारा विश्वविद्यालयों की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है । संगठन को उम्मीद है कि राज्य विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में यह एक महत्वपूर्ण पहल होगी।