बैठक कक्ष में प्रवेश से पूर्व पुलिस द्वारा ली गई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों की तलाशी ।
नैनीताल । जिला पंचायत नैनीताल की नव निर्वाचित बोर्ड की शनिवार को पहली बैठक नैनीताल क्लब सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक के शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित आयोजन के लिये पुलिस ने आवश्यक इंतजाम किए थे । बैठक सभागार में प्रवेश से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों की पुलिस द्वारा तलाशी ली गई ।
बैठक में विगत 1 सितम्बर को हुए शपथ ग्रहण समारोह में जिन सदस्यों ने शपथ नहीं ली थी उन्हें आज जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने शपथ दिलाई । शपथ लेने वालों में कांग्रेस की पुष्पा नेगी (सुपी), निधि जोशी दाड़ीमा मीना देवी बडोन शामिल हैं ।
इन सभी सदस्यों का जिला पंचायत की ओर से शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया ।
बाद में जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक हुई । जिसमें अधिकारियों ने अपने विभागों की योजनाओं की भी जानकारी दी ।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार विश्नोई ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों व अधिकारियों का स्वागत किया ।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, डिप्टी कलक्ट्रेट बी सी पन्त, जिला पंचायत सदस्य ककोड़ से सदस्य डीकर सिंह मेवाड़ी, बड़ौन से मीना देवी, ओखलकाण्डा मल्ला से प्रमोद सिंह, ढोलीगांव से बहादुर सिंह नगदली,दीनीतल्ली से पूनम बिष्ट, सरना से रेखा देवी, गहना से ज्योति आर्या, दाड़िमा से निधि जोशी, सूपी से पुष्पा नेगी, चापड़ से तरूण कुमार शर्मा, चौखुटा से दीप सिंह बिष्ट, सिमलखॉ से संजय बोहरा, सावल्दे. पश्चिम से दीप चन्द्र, मालधनचौड (चन्द्रनगर) से अनीता आर्य, गैबुआ से अरनव कम्बोज, तलिया से हेम चन्द्र नैनवाल, चिल्किया से सीता देवी, गुलजारपुरबंकी से अनिता आर्य, चोरगलिया आमखेड़ा,लीला देवी, रामसिंह आनड़ी से छवि काण्डपाल, जग्गीबंगर से दीपा चन्दोला, जंगलियागॉव से
विपिन सिंह जंतवाल, मेहरांगांव से जिशान्त कुमार, अमृतपुर से
हेमा भट्ट, भवाली गांव से यशपाल आर्य, जिला पंचायत के अभियंता दलीप नेगी,वित्त परामर्शी यशवंत सिंह बिष्ट, कर अधिकारी विजय बिष्ट,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष आर्य,प्रशासनिक अधिकारी अनिल चंद,सहायक अभियंता गोपाल नयाल,राजस्व निरीक्षक दीपक उपाध्याय,चंद्रपाल बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|