नैनीताल । भारत रत्न पंडित को गोविंद बल्लभ पंत जी की 136 वीं जयंती ग्राम सभा खुर्पाताल के वैली व्यू रिसोर्ट में धूमधाम से मनाई गयी । इस मौके पर क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया है।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष तथा पूर्व ग्राम प्रधान गणेश सिंह बिष्ट पूर्व विधायक डॉ० नारायण सिंह बिष्ट व अन्य ने पं गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । जिसके बाद क्षेत्र के पत्रकारों व अन्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। गणेश बिष्ट ने कहा कि राज्य निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है और अब राज्य के विकास के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तथा राज्य आंदोलनकारी डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने पण्डित गोविंद बल्लभ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंत जी के बताए हुए मार्ग पर पर चलकर ही राज्य तथा देश का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।
कार्यक्रम में डॉ.सुरेश डालाकोटी, डॉ. मनोज बिष्ट,असलम अली,नवीन चन्द्र जोशी, मनमोहन सिंह कनवाल, बहादुर सिंह बिष्ट हरेंद्र सिंह, दीवान सिंह कनवाल कमलेश पाण्डेय,कान्ता पाल ,विरेन्द्र सिंह बिष्ट,भुवन सिंह ठिठोला, विनोद कुमार,सुनील बोरा, हरगोविंद सिंह रावत, पान सिंह सिजवाली , मनोज चंद कांडपाल, इंदर सिंह नेगी, संजय सिंह बिष्ट, राजीव कुमार, मुकेश आर्य, महेश जोशी कई आंदोलनकारी शामिल थे । संचालन कमलेश पांडे ने किया ।