नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की बैठक आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई ।

 

कॉन्फ्रेंस की नैनीताल शाखा की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी दिनों  में होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में  भीमताल में प्रस्तावित रक्तदान शिविर को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा नैनीताल तथा आस पास के क्षेत्रों में लगने वाले धार्मिक उत्सवों में ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की ओर से दुकानें लगायी जाएंगी।   इन दुकानों के माध्यम से लोगों को विशेषकर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

ALSO READ:  नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने की नुक्कड़ सभा । कैंडिल मार्च भी निकाला गया ।

नैनीताल में आठ दिवसीय श्री नंदा देवी महोत्सव के दौरान 21 सितंबर (गुरुवार) को श्री मां नंदा व सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए हल्द्वानी से लाए जा रहे पवित्र कदली वृक्षों का सूखाताल में कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी व सदस्य का धार्मिक रीति रिवाज से स्वागत करेंगे।

समाज में तेजी से बढ़ते जा रहे नशे के खिलाफ समेत अन्य मुद्दों को लेकर नगर के विभिन्न स्कूलों में वुमेन्स कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी व सदस्य मिलकर जनजागरुकता अभियान चलाएंगें। बैठक में संस्था की उप सचिव सावित्री सनवाल समेत दया बिष्ट, तारा राणा, तारा बोरा, नलनी पंत, रेखा पंत, डा. सरस्वती खेतवाल, नीमा पांडे, मीनू बुदलाकोटी, अमिता साह, डॉ. बिश्ना साह व आफरीन आदि मौजूद रही। अंत में परिषद की उपसचिव सावित्री सनवाल ने सभी का आभार जताया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page