नैनीताल। 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मो.उस्मान का अंजुमन इस्लामिया और मुस्लिम समाज ने आरोपी मो. उस्मान का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और शासन प्रशासन से जल्द से जल्द दोषी को सजा देने की मांग की है ।
सोमवार अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष (सदर), पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर घटना की निंदा करते हुए आरोपी उस्मान और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा करते हुए उसे समाज से अलग कर दिया है। सदर शोएब शम्सी ने कहा हम पीड़ित लड़की और उसके परिवार के साथ हैं और उसके उपचार में जो भी खर्चा आएगा वह अंजुमन द्वारा वहन किया जाएगा । साथ ही उस 12 वर्षीय बालिका की आगे की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी भी अंजुमन उठाएगा उन्होंने कहा गुनाह करने वाले का कोई धर्म नहीं होता है। अंजुमन उसके खिलाफ है। उन्होंने शहर के लोगों से निवेदन करते हुए कहा आपसी भाईचारा का सौहार्द बनाए रखें।
इस मौके पर अंजुमन के महासचिव जमाल सिद्दीकी, समीर अली,अधिवक्ता सुहेल सिद्दीकी, पूर्व सदर फारूक अहमद, नईम अहमद, उपाध्यक्ष हारुण खान पम्मी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रईस खान, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद शमशाद, नसीम ठेकेदार, गुलजार, गुड्डू भाई, मोहम्मद यूनुस सलमानी, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद महमूद, मोहम्मद आदिल, जुनैद अहमद, साजिद, सहित अन्य मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे जिन्होंने घटना की घोर निंदा की है।