नैनीताल ।  श्रमिक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में उत्तराखंड के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत एवं पुलिस उप महानिदेशक कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया ।

ज्ञापन में सिडकुल पंतनगर में आधा दर्जन श्रमिक नेताओं पर जिला प्रशासन द्वारा गैर-कानूनी तरीके से की जा रही कुंडा एक्ट की कार्रवाई को निरस्त किए जाने, डॉल्फिन फैक्ट्री प्रबंधन के इशारे पर कुछ लोगों द्वारा मजदूरों पर किए गए हमले एवं महिलाओं के साथ की गई छेड़खानी के मुकदमे को दर्ज करने, श्रमिक नेताओं पर लगाए गए लूट के मुकदमे को निरस्त करने तथा सिडकुल समेत सभी औद्योगिक व्यापारिक व सेवा संस्थानों में श्रम कानून का अनुपालन किए जाने की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ताजा घटनाक्रम में सिडकुल, पंतनगर में बुनियादी श्रम कानूनों को लागू करने, प्रबंधन के लोगों के हमलों व दमन के खिलाफ डॉलफिन मज़दूरों के जारी आंदोलन के दौरान उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी द्वारा इंकलाबी मज़दूर केंद्र के पूर्व अध्यक्ष कैलाश भट्ट सहित डॉलफिन मज़दूर संगठन के नेताओं ललित कुमार, सोनू कुमार, वीरु सिंह, बबलू सिंह और राजेश सक्सेना पर गुंडा एक्ट लगाने एवं जिला बदर करने की चेतावनी के साथ नोटिस जारी किये गये हैं। जिले के एसएसपी की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर 19 जून को जारी किये गये इन नोटिसों की भाषा भी बेहद निम्न स्तरीय और आपत्तिजनक है। ऊधम सिंह नगर का जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन नियम कानून व संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर मैनेजमेंट के इशारों पर काम कर रहा है। जिसके कारण मजदूरों एवं क्षेत्र की जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास खत्म होने लगा है अतः इस समूचे मामले की निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है।

ALSO READ:  कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक की साधारण निकाय की बैठक सम्पन्न । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शाखाएं हुई पुरष्कृत । 10 फीसदी लाभांश देने को घोषणा ।

श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने प्रेस व्यक्ति जारी कर जारी कर बताया कि पुलिस प्रशासन की इस तानाशाही के खिलाफ आगामी 7 जुलाई को गांधी पार्क रुद्रपुर में एक श्रमिक पंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समूचे उत्तराखंड के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड लोक वाहिनी के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक मंच के मुनीश कुमार, श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, मज़दूर सहयोग केन्द्र के अध्यक्ष मुकुल, इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी, भाकपा माले के कैलाश जोशी, कारोलिया लाइटिंग इंपालाइज यूनियन के हरेंद्र सिंह, डॉल्फिन मजदूर संगठन के ललित, नील मेटल कामगार संगठन के पंकज जोशी, परिव्रतनकामी छात्र संगठन के महेश, कैलाश भट्ट, दिनेश उपाध्याय आदि लोग शामिल थे । उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी भी नैनीताल पहुंचे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page