यू पी विधान सभा के लिये आज हुए चौथे चरण के मतदान की अन्य खबरों के साथ आज सोशियल मीडिया में एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है । यह फोटो है रीना द्विवेदी का । जो लखनऊ की मोहनलालगंज विधान सभा के गोसाईं गंज बूथ की मतदान अधिकारी हैं । वास्तव में रीना द्विवेदी 2019 के लोक सभा चुनाव में पीली साड़ी में मतदान अधिकारी के रूप में पहुची तो वे पीली साड़ी वाली महिला के रूप में चर्चित हो गई । इस बार वह स्लीवलैस टॉप, सफेद ट्राउजर व काला सन ग्लास पहन कर गोसाईंगंज पोलिंग बूथ पर पहुंची तो उनके साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की लाइन लग गई । उनके हाथ में ई वी एम मशीन व अन्य सामग्री भी थी । जिसके बाद यह फोटो खूब वायरल हो रहा है और उनको पीली साड़ी वाली महिला नाम से पुकारा जा रहा है । बताया जाता है कि रीना द्विवेदी की शादी 2004 में हुई । लेकिन 2013 में उनके पति का निधन हो गया और वे अपने पति के स्थान पर लोक निर्माण विभाग लखनऊ में क्लर्क पद में सेवारत हैं ।