नैनीताल।  लीलाधर भट्ट कल्याण समिति उत्तराखंड एवं मंच आर्ट एंड थिएटर डेवलपमेंट सोसाइटी, नैनीताल (उत्तराखंड) के तत्वाधान में ग्रीष्म नाट्य महोत्सव शुरु हो गया है। जो स्थानीय निवासियों के साथ ही देशभर से आये पर्यटकों के लिए भी एक विशेष आकर्षण बन रहा है।
इस महोत्सव में विभिन्न स्थानों से आए कलाकार  अपनी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन नाट्य महोत्सव में 27 मई से 29 मई  तक  दिल्ली से आई हुई 5 एलिमेंट्स की टीम ने अपना प्रसिद्ध  नाटक “पड़ोसन” का मंचन लगातार  तीन दिन किया।
 इन कलाकारों ने अपने क़िरदारों  को बहुत ही अच्छे से निभाया व दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस हास्य नाटक का दर्शकों ने खूब जमकर आनंद लिया और कलाकारों की  बहुत सराहना की।
नाटक की समाप्ति के बाद यहां के रंग कर्मियों के द्वारा मंच संस्था की सचिव व मंच संस्था के आयोजक इद्रीस मलिक की पत्नी कवल मलिक को स्मरण किया व आये हुए कलाकारों को ओशीन मलिक, विनोद देशपांडे, मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा व कौशल साह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 शुक्रवार की प्रस्तुति में  मुंबई से आये कलाकार अजय रोहिल्ला द्वारा इस्मत चुगतई   लिखित कहानी “घरवाली” का मंचन हुआ । जिसके निर्देशक शुभांकर विश्वास हैं।
ये महोत्सव आगामी 30 जून तक जारी रहेगा ।
महोत्सव में राजेश आर्या, एच. एस. राणा, मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, विनोद देशपांडे, ओशीन मलिक, (क्रिएटिव डाइरेक्टर),  अजय पवार, राजेश साह काकू,  नीरज डालाकोटी, रोहित वर्मा, पवन कुमार ,मो० जावेद हुसैन, सुनील कुमार,  कौशल साह, दिलावर सिराज, तिलकराज जोशी, जस्सी राम, अनिल कुमार, किशन लाल, मोनू भकुनी, मोहन लाल, नसीर अली , अनवर रजा आदि उपस्थित रहे ।
ALSO READ:  गुणादित्य (धौलादेवी) में उद्यान विभाग के वी डी ओ, पनीराम की हत्या में आरोपी दीपक बिष्ट हुए दोषमुक्त । अल्मोड़ा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से 2018 में मिली थी आजीवन कारावास की सजा ।
Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page