नैनीताल । उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा 23 से 26 सितंबर तक नन्दा देवी महोत्सव के अवसर पर मेला क्षेत्र में विधिक जागरूकता स्टॉल लगाया गया। इस विधिक जागरूकता स्टॉल में 24 सितंबर को एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को मंगलवार शायं को हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी,कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर 9 विकलांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर निशुल्क वितरित की गई तथा पांच व्यक्तियों को बैसाखी न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी द्वारा दी गई। इस विधिक जागरूकता स्टॉल में कुल 4 दिनों में लगभग 450 व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी पुस्तकों का भी वितरण किया गया और लगभग 45 व्यक्तियों को पैनल अधिवक्ता द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह दी गई।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य, सचिव सहदेव सिंह,विशेष कार्य अधिकारी सैयद गुरफान,उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल सहित अन्य रजिस्ट्रार उपस्थित रहे।